“Gurudev Ka Adbhut Gyan ~ ~
स्वस्थ बालो केलिए
* किसी भी प्रकार के शैम्पू या साबुन का प्रयोग न करें, बालो को धोने के लिए बेसन को थोड़े से पानी में
मिला कर प्रयोग करें । (इससे तेल भी निकल जाता है।)
* बाल धोने से पूर्व आंवले का रस 15-20 मिनट तक बालो में लगाने से बाल मज़बूत बनते हैं ।
* केश घने करने के लिए 3-4 छुआरे रात को पानी में भिगो दें और सुबह उनके बीज निकालकर लोहे के बर्तन
में 200-300 मि.ली. दूध में उतना ही पानी मिलाकर डाल दें और धीमी आंच पर पानी जलने तक उबालें, पहले छुआरे खाकर ऊपर से वह दूध पी लें, 3-4 माह तक यह प्रयोग करने से केश घने होकर चेहरे की कांति बढती है व शरीर भी मज़बूत बनता है ।
* गोझरण से सिर धोने से बाल मुलायम होने लगते हैं ।
-पूज्य संत श्री आशारामजी बापू “